July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजे: ‘आप’ को गुजरात और पंजाब में सफलता, केरल में कांग्रेस की वापसी, कालीगंज में TMC की मजबूत बढ़त

नई दिल्ली (rkpnewsdesk)देश के चार राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सोमवार को सामने आ गए हैं। गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली-जुली सफलता मिली है। वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए है।


🟢 गुजरात: ‘आप’ और बीजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की

गुजरात की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरीट पटेल को 17,554 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस सीट पर बीजेपी 2007 से जीत नहीं सकी है।

वहीं, मेहसाणा जिले की कडी सीट, जो एससी आरक्षित है, पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 मतों से शिकस्त दी। यह सीट पूर्व भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी।


🟢 पंजाब: लुधियाना पश्चिम सीट पर ‘आप’ का कब्जा बरकरार

आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराकर पार्टी की पकड़ बनाए रखी। उन्हें कुल 35,179 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 24,542 वोट मिले। भाजपा और शिरोमणि अकाली दल क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

यह सीट ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी।


🔵 केरल: नीलांबुर में कांग्रेस की वापसी, एलडीएफ को झटका

केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ ने नीलांबुर विधानसभा सीट पर 11,077 मतों से जीत दर्ज कर वामपंथी सरकार को तगड़ा झटका दिया। कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने सीपीएम के वरिष्ठ नेता एम. स्वराज को हराया।

यह एलडीएफ के लिए लगातार चौथा उपचुनाव नुकसान रहा, जिसने पहले पुथुपल्ली, पलक्कड़ और थ्रिक्काकारा में भी सीटें गंवाई थीं। यह सीट निर्दलीय विधायक पी. वी. अनवर के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी।


🟠 पश्चिम बंगाल: कालीगंज सीट पर TMC की निर्णायक बढ़त

नादिया जिले की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद ने 32,308 वोटों से बढ़त बना रखी है। माकपा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख को 13,144 वोट मिले, जबकि भाजपा के आशीष घोष को 11,987 वोट प्राप्त हुए।


📌 राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि “गुजरात में कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर आप को हराने की कोशिश की, लेकिन जनता ने दोनों को नकार दिया।”

कांग्रेस नेता आर्यदान शौकत ने कहा, “नीलांबुर की जीत एलडीएफ सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को दर्शाती है।”

एलडीएफ ने हार स्वीकारते हुए कहा कि वह जनादेश का विश्लेषण करेगी, पर सत्ता विरोधी लहर को खारिज किया।