
- 1500 किमी की अनोखी आस्था की यात्रा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आस्थावानों के तीर्थस्थलों की ओर जाने के कई तरीकों को आप ने देखा-सुना होगा, कभी लोग नंगे पांव चलते हैं, कभी लेट कर, तो कभी साइकिल, बाइक या ठेले से भी यात्रा करते हैं। इसीक्रम में बिहार के दो उत्साही युवकों ने आस्था की राह में एक नया अंदाज़ जोड़ते हुए स्केटिंग करते हुए केदारनाथ धाम की ओर कूच किया है।
बिहार के मोतिहारी ज़िले के युवा साहिल चौधरी और रीशू कुमार स्केट्स पहनकर तपती गर्मी और बारिश की परवाह किए बिना लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अब तक चार दिनों में लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वे ज़िले में पहुँच चुके हैं।
दोनों युवाओं ने एक बातचीत में बताया कि वे स्केटिंग के माध्यम से कुल लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी तय करके बाबा केदारनाथ के दर्शन करना चाहते हैं। यात्रा के दौरान जब थकावट या भूख लगती है तो थोड़ी देर रुककर भोजन और विश्राम कर लेते हैंl फिर आगे की यात्रा शुरू कर देते हैं।
रविवार को अयोध्याधाम रुक कर श्रीरामलला के दर्शन कर आगे की ओर निकलेंगे। इनकी मेहनत और जुनून को देखकर राह में मिलने वाले कई लोगों ने इनकी आर्थिक रूप से मदद भी की है। युवाओं का कहना है कि अगर संकल्प सच्चा हो, तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं होता। उनका उद्देश्य न केवल बाबा केदारनाथ के दर्शन करना है, बल्कि युवाओं को यह संदेश देना भी है कि जुनून और आस्था से हर लक्ष्य पाया जा सकता है।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा