सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रव्यापी अभियान पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन द्वारा उप जिला अधिकारी दिया गया प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल जहां एक ओर चरम कॉरपोरेट लूट, समाज में अमन-चैन को भंग कर सांप्रदायिक उन्माद व नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाला रहा है । वहीं दूसरी ओर आम जनता के लिए बर्बादी और तबाही के साल साबित हुए हैं। मोदी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लगातार जारी है। किसानों की आय दुगुनी करने का वादा था लेकिन उनके साथ लगातार विश्वासघात ही हो रहा है. एमएसपी पर कानून बनाने से सरकार भाग खड़ी हुई है। दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने की लगातार साजिशें चल रही हैं । लोकतंत्र व संविधान खतरे में है। नोटबंदी की मार हो या फिर कोविड काल की भयावह पीड़ा, देश की जनता आजादी के 75 सालों में सबसे गंभीर दौर से गुजर रही है।आगे कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्षों में अगर कोई एक दिन ऐसा रहा है, जिसने मोदी शासन के वास्तविक चरित्र और उसके भविष्य की योजना को स्पष्ट रूप से हमें समझाया है। तो वह 28 मई, 2023 था। 28 मई को नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं को नकारते हुए एक राजा के राज्याभिषेक की तरह उद्घाटन कर रहे थे। ठीक उसी समय बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही महिला पहलवानों को दिल्ली के संसद मार्ग से पुलिस ने बहुत बेदर्दी से घसीटते हुए उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया। 28 मई को मोदी सरकार संवैधानिक लोकतांत्रिक गणराज्य के मौलिक सिद्धांतों की पूरी तरह से विरोधी होने के रूप में सामने आ गई है। ऐसी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से बाहर कर देना ही देश की जनता और सभी लोकतंत्र व अमन पसंद नागरिकों का अब पहला कार्यभार बन जाना चाहिए। कॉमरेड हरे कृष्ण कुशवाहा ने कहा कि एफ आई आर दर्ज सबूतों के साथ छेड़छाड़ केंद्र सरकार के कहने पर दिल्ली पुलिस कर रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अपने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का बचाव करना चाह रही है । हम लोग धरने के माध्यम से मांग करते हैं कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ में तत्काल रोक लगाई जाए माकपा के साथी कॉमरेड बलविंदर मौर्या ने कहा कि इस मोदी और योगी जी के सरकार में पूरे देश और प्रदेश के अंदर आम गरीब जनमानस परेशान और कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है यहां जाति विशेष के अपराधियों को सरकार की तरफ से संरक्षण दिया जाता है साथ में उप जिलाधिकारी महोदय सलेमपुर को स्थानीय मांग जिसमें सलेमपुर विधानसभा के अंदर जो विशेष रूप से टूट चुके जर्जर रोड हैं । उनके तत्काल नवीकरण की मांग सलेमपुर के अंदर अस्थाई बस अड्डा ,सब्जी मंडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर में जो एक्स-रे की मशीन खराब हो चुकी है उसको तत्काल बदलाव आ कर इलाज प्रारंभ किया जाए । इस कार्यक्रम के अंत को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुशील कुमार ने कहा कि देश बहुत ही गलत लोगों के हाथ में जा चुका है । यह सरकार लोकतंत्र की जगह राजतंत्र को कायम करना चाहती है इसका जिंदा सबूत अभी हम लोगों ने राजदंड के रूप में नए संसद भवन में देखा । ज्ञापन देते श्रीराम यादव सिकंदर राम छोटू चौहान रामायण यादव संजय गौड़ अनिल यादव आदि मौजूद रहे
पटना (राष्ट्र की परम्परा)।बिहार की सियासत में मंगलवार का दिन जेडीयू (JDU) के लिए उथल-पुथल…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत फाजिलनगर के अध्यक्ष शत्रुघ्न शाही के निधन (दिनांक 23…
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं ने घटना पर जताया विरोध सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनहित में प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत…
भारत में दीवाली का त्योहार रोशनी, रंगोली, और खुशियों का प्रतीक है। यह वह समय…
गांव की गली में मिला था 19 वर्षीय युवती का शव लार (देवरिया)।लार थाना क्षेत्र…