सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर पुलिस ने रविवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2021 से 2024 के बीच दर्ज 308 आबकारी मामलों में बरामद कुल 7287 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया। यह पूरी कार्रवाई थाना परिसर में गहरा गड्ढा खोदकर की गई, जिसकी पूरी विडियोग्राफी कराई गई ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अनिल कुमार झा का पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार यादव तथा प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई शामिल रही।
कार्रवाई में उपस्थित रहे प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक क्षेत्राधिकारी: रजनीश कुमार यादव एपीओ: वीरपाल सिंहप्रभारी निरीक्षक: प्रवीण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल: राजा राम स्थानीय नागरिक: राजू पांडेय व विनीत पांडेय नष्ट की गई शराब का विवरण: देशी शराब: 7005 लीटर अंग्रेजी शराब: 282 लीटर इस पूरी प्रक्रिया को “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य जनपद में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। प्रशासन की इस कठोर कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है, वहीं आम जनता और स्थानीय जागरूक नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। अधिकारी वर्ग ने भी इस कार्रवाई को नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव