June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंसक झड़प में 5 घायल 3 गंभीर, पिस्टल बरामद

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें 5 लोग घायल हुए। जिनमें से 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसी गांव निवासी विपिन राय और परशुराम राय का दूसरे पक्ष के आयुष राय, अश्वनी राय और अंगद राय से विवाद हो गया। यह झगड़ा धनघटा कस्बे की देसी शराब की दुकान के पास हुआ। दोनों पक्षों में जमीन के बैनामे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार को आपसी कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच जमीन के बैनामे को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।