बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब की बिक्री कर रहे तीन अभियुक्त को पयागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को गठित पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार द्विवेदी,कुलदीप कुमार आरक्षी शत्रुघ्न यादव,आफताब अहमद,शुभम शर्मा,विकास साहनी और वीरेन्द्र कुमार द्वारा तहसील पयागपुर के सामने से शिवराम वर्मा पुत्र बुद्धू वर्मा निवासी ग्राम करमोहना,नारायनपुर, विद्युत कालोनी के पास से रामउग्गर पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम झाला तरहर और बड़ेलाल सिंह के भट्ठा चकवा अरकापुर के पास से रामदल पुत्र दयाराम निवासी ग्राम धोबियनपुरवा सतपेडिया को समय 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब व कुर्मिन पुरवा सरसा निवासी राजेश वर्मा को खुटेहना चौराहा के पास से चोरी की एक अदद साइकिल व गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र