
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 280 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने इन छात्रों को फूल माला और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने टॉपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में टॉप करना ही सफलता का पैमाना नहीं है, बल्कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ही असली हथियार है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य पर फोकस करने और मेहनत करने की सलाह दी।
ज्ञात हो विगत दिनों ब्लूमिंग बड्स स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के मंडल टॉपर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर भी सम्मानित कर चुके हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, अनूप विश्वकर्मा, ओम विवेकानंद शुक्ला, काजल चतुर्वेदी, नेहा राय, ओमप्रकाश मिश्रा, आस्था जायसवाल, डॉ. मीना सिंह सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण