बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को जनपद बलरामपुर के चौबीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई व गुलरिहा हिशामपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 1597 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। सीएमओ ने सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले एवम् जनरल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को बारिश के मौसम में होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी अवश्य दें। सीएमओ ने बताया कि बरसात के मौसम में पाचन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए ताजे और सुपाच्य भोजन का सेवन करें, पानी उबालकर पीएं तथा अत्यधिक मसालेदार एवं तले हुए खाद्य पदार्थों से बचें।सीएमओ ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोना एक अच्छी आदत है और इसके माध्यम से आप अपनी और दूसरों की सेहत का ध्यान रख सकते हैं। यह सरल आदत आपके स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दस्त की रोकथाम के लिए साफ-सफाई अपनाएं। बच्चों को डीहाइड्रेशन और कमजोरी से बचाने के लिए हर दस्त के बाद ओआरएस का घोल और 14 दिनों तक जिंक की गोलियों का सेवन कराएं। मौके पर डॉ सुमंत सिंह चौहान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर , चिकित्सा अधिकारी डॉ बालमुकुंद मौर्य , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात कुमार मौर्य एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई , गुलरिहा हिशामपुर के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष