गोराखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अवसर पर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग ने प्रभावशाली रोल प्ले किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अतिथि शिक्षक आशीष रंजन एवं कुरेश खान, होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया।
रोल प्ले में विद्यार्थियों ने एक उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से होटल में अतिथि के आगमन से लेकर विदाई तक की पूर्ण प्रक्रिया को प्रदर्शित किया।
उन्होंने होटल प्रबंधन के द्वारा आतिथ्य सत्कार का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया। इस रोल प्ले ने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इस रोल प्ले ने होटल प्रबंधन के क्षेत्र में विद्यार्थियों की क्षमता को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों द्वारा उनके सेवा कौशल एवं धैर्यपूर्ण व्यवहार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग के अधिष्ठाता प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। डॉ. अंशु गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया साथ ही आभार ज्ञापन कर कार्यक्रम का सफल समापन किया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर आर.पी.सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. सुमन कन्नौजिया, अतिथि शिक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, शोधार्थी राधिका मिश्रा और रोशन जहां आदि उपस्थित रहीं।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर