January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

100 दिवसीय टीबी खोज अभियान

जागरूकता के लिए निकल गई रैली

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान तेज किया गया है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी एएनएम को निर्देशित किया कि उच्च जोखिम समूह में रहने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग आशाओं के माध्यम से करवाया जाए तथा प्रत्येक संभावित टीवी रोगी की बलगम या एक्स रे जांच करवाई करवाने के लिए निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजना सुनिश्चित किया जाए तथा टीबी रोगी के पुष्टि होने के उपरांत उनके संपूर्ण इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सीएमओ ने बताया कि जांच में यदि कोई मरीज टीबी से ग्रस्त निकलता है तो उस मरीज को सभी दवाइयां मुफ्त मिलेंगी, इसके अतिरिक्त इन मरीजों को निः क्षय पोषण योजना के तहत ₹1000 प्रति माह की दर से इलाज अवध में पोषण भत्ता भी देने का प्रावधान है। सीएमओ ने बताया कि सिर्फ खांसी ही टीवी का लक्षण नहीं होता है। टीवी के और भी लक्षण हो सकते हैं जैसे दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आना , मुंह से खून आना, थकावट होना, सांस लेने में तकलीफ होना ,रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख न लगना ,बुखार होना, सीने में दर्द होना ,गर्दन में गिल्टी या गांठ होना भी टीवी का लक्षण हो सकता है। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकली गई। मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ,डॉ जावेद अख्तर, डॉ महेश गुप्ता, डॉ मोहसिन खान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।