March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदायीपुर के 10 युवाओं ने एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह सफलता न केवल गांव के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
इन युवाओं ने अपने जुनून और उत्साह की बदौलत अपना लक्ष्य हासिल करके क्षेत्र और जिले के युवाओं के लिए एक नजीर प्रस्तुत किया।
गांव के युवाओं की इस सफलता पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जसवंत यादव, उत्तम यादव, सुरेंद्र यादव, उदयराज यादव सहित ग्रामीणों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में गांव के युवाओं की सफलता पर ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। ग्रामीण होली पर्व की पूर्व संध्या पर युवाओं की धमाकेदार सफलता पर होली के साथ ही दिवाली जैसा जश्न मना रहे हैं।
अभी तक प्राप्त विवरण के अनुसार परसा उर्फ फिदायीपुर गांव के बाग में एक ही साथ तैयारी करने वाले मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव, अभिशेष पुत्र महेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, विशाल यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र जनार्दन यादव, सौरभ यादव पुत्र स्व. भालचंद यादव, राजकुमार यादव पुत्र राम सुंदर यादव, सौरभ यादव पुत्र रंगीलाल यादव और विकास यादव पुत्र गिरीश चंद्र यादव ने सफलता हासिल करके गांव का गौरव बढ़ाया है। जो जिले में चर्चा का विषय बना है।