July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी


परिजनों ने जताई अनभिज्ञता, पुलिस जुटी जांच में

बिलारी /मुरादाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शिक्षक का शव जंगल में पड़ा मिला। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो स्थानीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रवीण कुमार की हत्या गोली मारकर की गई है।

ग्रामीणों को जंगल में एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच में सहयोग किया। घटनास्थल पर खून के धब्बे और कुछ गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

परिजनों ने जताई रंजिश से अनभिज्ञता
प्रवीण कुमार के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी। वह एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और स्कूल के बाद अधिकतर समय घर पर ही बिताते थे। अचानक इस तरह की वारदात से परिजन पूरी तरह से स्तब्ध हैं और हत्या के पीछे के कारणों को समझ नहीं पा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और घटनास्थल से मिले अन्य साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।