
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ राधा अष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और राधारानी के चरणों में नमन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“पावन पर्व ‘राधा अष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरूप श्री राधा रानी जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है। जय श्री राधे!”
वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा—
“पावन पर्व राधा अष्टमी की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं! प्रेम, भक्ति और करुणा की अविनाशी ज्योति श्री राधारानी जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन। उनकी कृपा से हम सभी के जीवन में शांति, सुख एवं समृद्धि का प्रवाह बना रहे। जय श्री राधे!”
प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में रविवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी। खासकर वृंदावन, बरसाना और मथुरा के मंदिरों में राधा रानी के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना और भजन-संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के दर्शन कर सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
राधा अष्टमी को प्रेम, भक्ति और आत्मसमर्पण का पर्व माना जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का प्राकट्य हुआ था। इस दिन राधा-कृष्ण की आराधना से जीवन में आनंद और संतोष की प्राप्ति होती है।