Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedमोटरसाइकिल सवार की स्कॉर्पियो से टक्कर में मौत दूसरा साथी घायल

मोटरसाइकिल सवार की स्कॉर्पियो से टक्कर में मौत दूसरा साथी घायल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देल्हुआ गांव के सामने बेरूआरबारी बांसडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात बारह बजे शादी समारोह से लौट रहे, मोटरसाइकिल सवार की स्कॉर्पियो से टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।जब कि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदुमन सहनी पुत्र स्व: लाल मोहर सहनी ग्राम व थाना गडवार उम्र 25 वर्ष बेरुआरबारी बांसडीह मार्ग पर देल्हुआ गांव के समीप बांसडीह की तरफ से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। जिसे विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने टकर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस में घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पहुंचा, घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । लेकिन रास्ते में ही प्रदूमन साहनी की मौत हो गयीं।जबकि गोलू शाहनी(22) बुरी तरह से घायल है। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments