चुराचांदपुर /मणिपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो हफ्ते से अधिक समय से लापता असम के एक व्यक्ति का शव मंगलवार को एक जंगल से बरामद किया गया। अधिकारियों के अनुसार मृतक की पहचान 37 वर्षीय दुग्धा हजारिका के रूप में हुई है, जो एनएच-102 के निर्माण कार्य में भारत इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (BIPL) के तहत मजदूरी कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि शव सिंगनघाट पुलिस थाने से लगभग 17 किलोमीटर दूर, सुआहजाहौ और जबेलेई गांवों के बीच स्थित जंगल में मिला। ग्रामीणों ने जंगल में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामदगी की।

शव को चुराचांदपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। शुरुआती तौर पर हत्या या दुर्घटना — दोनों ही संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दुग्धा हजारिका के लापता होने के बाद से ही ग्रामीणों में चिंता थी, और कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और मजदूरों की कार्यस्थल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।