Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवकों ने की नाले की सफाई

युवकों ने की नाले की सफाई


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) सुखपुरा कस्बे के उत्तर मोहल्ले मुस्लिम बस्ती में लोगों के घरों का नाबदान का पानी नाले के भर जाने से अब घरों में घुसने लगा है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी से बार-बार कहने के बावजूद भी नाले की सफाई नहीं कराया जा रहा था। जबकि ग्राम पंचायत सुखपुरा में आधा दर्जन सफाई कर्मी नियुक्त है। बावजूद इसके वह कहां सफाई का कार्य करते हैं यह किसी को पता नहीं चलता। दो दो कचरा गाड़ी ई रिक्शा भी सफाई के लिए चलाया जा रहा है। जो केवल दिखाऊ शाह के डाल ही साबित हो रहा है। जिससे थक हार कर मुस्लिम बस्ती के दर्जनों युवकों ने नाले का सफाई का अभियान का बीड़ा उठाया और मंगलवार को तड़के सुबह सफाई अभियान में लग गए । उसी बस्ती में मस्जिद भी है स्कूल में है और शिवाला जाने के लिए रास्ता भी है बावजूद इसके किन कारणों से ग्राम प्रधान द्वारा सफाई का कार्य नहीं किया जाना लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है इस कार्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाबू सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रणव उपाध्याय, त्रिभुवन सिंह ,मुन्ना, अलाउद्दीन, जेड मिया, सोहराब, दीपक, सोनू गोंड, झम्मन गोंड, काले खान, मुन्ना मियां, भोला, शुभम पांडे, डोमन मियां, सनी, इरफान, अरमान, अल्फाज आदि लोगो ने श्रमदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments