Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूथ चले बूथ-कोई न जाए छूट: खंड शिक्षाधिकारी

यूथ चले बूथ-कोई न जाए छूट: खंड शिक्षाधिकारी

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विकासखंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर द्वारा थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया
गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार द्वारा दिखाई गई हरी झंडी।
विकासखंड भागलपुर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ, आज उन बूथों पर स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने की उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।
मंगलवार को श्रीराम इंटर कॉलेज तेलियांकला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा, तहसीलदार रमेशचंद्र गुप्ता द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
विद्यालय की छात्राओं में चिंता चौहान,रिंकी,श्वेता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान के पश्चात दिव्यांशी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शमा परवीन, सायमा,अंशिका द्वारा रंगोली बनाया गया, मेंहदी प्रतियोगिता में अमृता, तानिया, आफरीन, दिव्यांशी ने भाग लिया, पेंटिंग में विनय,विशाल,सक्षम एवम् सानिया,ज्योति द्वारा भाषण दिया गया। अन्य कार्यक्रमों में सांस्कृतिक नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया गया। नायब तहसीलदार ने अति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरूप भेंट किया। उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबको मतदान में भागीदारी करने का आह्वाहन किया। उन्होंने बतलाया की विगत वर्ष इस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था इस वर्ष युद्ध स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए 80% मतदान का लक्ष्य दिया। खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा मतदाता शपथ दिलवाया गया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आप युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है, ऐसे में कोई भी युवा जो 1 अप्रैल तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे 1 जून को अपने बूथ पर जाकर लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर ‘संसद’ के लिए मतदान अवश्य करें, एवं जिम्मेदारी पूर्वक यह सुनिश्चित करें की आपके आस-पास या परिचितों में कोई भी ऐसा न हो जो मतदान से वंचित रह जाए। उन्होंने आगे कहा की यह मतदान आशाओं ,उम्मीदों को पूरा करने का चुनाव हैं इस कार्यक्रम को जनांदोलन बनाकर मतदाता को वोट करने,मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना योगदान दे एवं मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करें।
छात्राओं ने “सभी का सुने – सही को चुने” नाटक प्रस्तुत किया जिसे देख कर वहां मौजूद सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को उपजिलाधिकारी,नायब तहसीलदार एवं खंडशिक्षाधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी,नायब तहसीलदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें 500 छात्रों ने भाग लिया एवं बैनर,पोस्टर,स्लोगन,मतदाता जागरूकता गीत, गाते हुए डोर टू डोर कैंपेन चलाया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह,संजय राव,धीरज मिश्र,आलोक कुमार,स्वीप नोडल राजन वर्मा,संजय पांडेय,चंद्र भूषण सिंह,दिनेश सिंह,लाल साहब,पुष्पा, सत्यावती समस्त विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी सम्मानित क्षेत्रवासी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments