April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के अभिषेक और प्रकाश भाषण से गूंज उठा युवा संसद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के तहत राज्य विधानसभाओं में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। ललित कला विभाग के शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव ने गोरखपुर नोडल से प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश विधानसभा में संविधान के 75 वर्षों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि “मूल अधिकारों से पूर्व हमें मूल कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना होगा।” उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय लोकतंत्र की यात्रा, संविधान की प्रासंगिकता और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।
इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सिद्धेश्वर ओझा ने बलिया नोडल से अपनी बात रखते हुए सामाजिक विकास में युवाओं की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र प्रकाश पाण्डेय ने बिहार विधानसभा, पटना में अपने धाराप्रवाह वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर माननीय कुलपति ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में ऐसे मंचों पर और अधिक सफलता पाने की शुभकामनाएं दीं।