बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर थान क्षेत्रान्तर्गत गडरिया दौलत पुरवा थाना रानीपुर जनपद बहराइच निवासी दीपक चौहान अपने लड़के अजय उम्र 16 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल नंबर यूपी 43. 9648 स्प्लेंडर से खुटेहना सेअपने घर गडरिया जा रहे थे। पहाड़वा मेन रोड पर सामने से ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका आ रही थी जो अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जा टकराई जिससे अजय पुत्र दीपक चौहान ट्राली के पिछले पहिए के चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई । लाश का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है/