Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर ग्राम सभा में सोमवार के दिन संजय पासवान के दरवाजे पर चल रहा आर्केस्ट्रा का नाच देख रहे पड़ोसी 17 वर्षीय संजीव रजक करेंट के चपेट में आकर दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि संजीव अपने पिता शिवजी के साथ एक ईट भट्टे पर गदहे से ईंट ढ़ुलाई कर रहा था।इसी बीच बरात में जाने के लिए आर्केस्ट्रा की नाच चल रही थी।संजीव भी खड़ा होकर नाच देखने लगा, इसी बीच करेंट के चपेट में आ गया।घटना के बाद परिजन संजीव को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना को लेकर मातम का माहौल कायम हो गया।बेटे की मौत के बाद मां उर्मिला बेसुध हो गयी।संजीव मां बाप का दूसरा संतान था तथा परसिया उच्त्ततर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था।बड़ा भाई प्रिंस व छोटा भाई शिवम् भी इस घटना से गमगीन रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments