Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत करंट से युवक की मौत

विद्युत करंट से युवक की मौत

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गाँव निवासी संतोष कुमार गुप्ता (37)पुत्र स्व०केदार नाथ गुप्ता रविवार कि सुबह दुर्गा पूजा में दुकान लगाने के लिए लोहे का पाईप लेकर जा रहा था कि अचानक पाईप ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के एचटी तार के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।आस पास के लोगो ने घायल संतोष को सीएचसी सोनवानी पहुचाया।जहाँ के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया।जहाँ डॉक्टरों ने संतोष को मृतक घोषित कर दिया।वही सूचना मिलते ही बसुधरपाह चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों से साथ मौके पर पहुच गए औरबशव को अपने कब्जे में लेकर शल्य निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।सूचना के बाद गाँव मे मातम छा गया।उधर मृतक की पत्नी पिंकी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।मृतक के पाँच बच्चे है।जिसमे सबसे बड़ा लड़का दीपक 20 वर्ष तथा सबसे छोटी बच्ची अंजली 06 वर्ष की है।घटना के बाद ग्रामीणों की जुबान पर एक ही बात थी कि इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments