
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह के 10 बजे के लगभग ग्राम पैना निवासी गोलू गुप्ता पुत्र रामचन्द गुप्ता उम्र लगभग 24 वर्ष नदावर घाट पर संदिग्ध परिस्थिति मे नदी में डुब जाने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार गोलू गुप्ता की शादी को डेढ़ साल हुए थे , उसकी 6 माह की एक पुत्री है।गोलू गुप्ता पैना से अपने भाई की दुकान पर सलेमपुर गया था ।
नदावर घाट पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में डुबने से मृत्यु हो गयी, जबकि मछली मार रहे मछुआरों के जाल में गोलू का शव फंस गया, ततपश्चात मछुआरों ने जाल को पानी से बाहर निकाला जिसमे एक युवक का शव फसा देख तत्काल सलेमपुर थाने को सुचना दी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शुव को कब्जे में लेकर कार्यवाही मे जुट गई। शव की पहचान होने पर पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों दी गयी। यह कुल पांच भाई थे जिनमें एक की पहले ही मौत हो चुकी हैं, और अब दूसरे की भी मौत हो गई।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई