इटावा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मजरा गांव बीरमपुर में बृहस्पतिवार को 42 वर्षीय प्रदीप कुमार का रक्तरंजित शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक प्रदीप अविवाहित था और अकेले ही गांव में रहता था। उसकी मां और भाई किसी अन्य स्थान पर रहते हैं। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी। जसवंतनगर की क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के आधार पर हनुमंतखेड़ा निवासी देवेंद्र उर्फ पप्पी को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/drone-rumours-spark-panic-firing-from-licensed-weapons-three-girls-and-a-woman-injured/
आरोपी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक प्रदीप कुमार के साथ विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने ईंट से मार-मार कर प्रदीप की हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आस-पास के ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में सतर्क हैं।
सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।