कांग्रेस की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी ने तय की रणनीति
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक बूथ पर दस युवाओं को संगठन में जोड़ने का काम करेंगे।उक्त जानकारी सोमवार को टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व इस कार्यक्रम के प्रभारी इंजीनियर अभिजीत पाठक ने कहा।उन्होंने कि इसके लिए संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।आज भाजपा की सरकार ने युवाओं को रोजगार न देकर सड़क पर भटकने को मजबूर कर दिया है।आज जरूरत है कि नौजवानों को संगठित कर इस अकर्मण्य सरकार को उखाड़ फेंका जाए। जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि आज इस जनविरोधी सरकार ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है।जो भी वैकेंसी निकल रही है उसका पर्चा आउट हो जा रहा है।भर्ती प्रक्रिया निरस्त हो जा रही है, जिसके कारण नौजवान ओवर ऐज हो जा रहे हैं। अब युवाओं व नौजवानों के हित के लिए एकमात्र विकल्प कांग्रेस ही है जो उन्हें रोजगार की व्यवस्था कर सकती है। हर बूथ पर नौजवानों को जोड़कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम किया जायेगा। बैठक को उत्कर्ष पाण्डेय,सत्यम् पाण्डेय, हर्षित सिंह, रोहित मिश्र, अंकुर भारती, धर्मवीर भारती, देवेन्द्र नाथ तिवारी, अभिषेक वर्मा, वाशुदेव तिवारी आदि ने संबोधित किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि