
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।
इंडो -नेपाल बार्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार की दोपहर वरगदवां थानेदार स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र पिपरा गांव के समीप एक महिंद्रा पिकअप यूपी- 56 टी 9505 पर लदी 65 बोरी धान बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम सिद्धेश्वर पुत्र अवधेश निवासी चटिया थाना ठूठीबारी बताया। प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त धान अवैध तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जाने की योजना थी। बरामदगी टीम में एसआई रविंद्र नारायण मिश्रा, संदीप मौर्य, सुनील कुमार शामिल रहें। एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप पर लदी धान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध कस्टम अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस