
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना रुपईडीहा पुलिस ने 1 किलो 6 सौ 50 ग्राम गांजे सहित मधुबन ग्रामवासी मुख्तार अंसारी पुत्र रसीद अंसारी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि थाने के एसआई अश्विनी पान्डेय, का० राजेन्द्र मोदनवाल व का० धीरज कुमार नशीले पदार्थो के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। युवक को रोकर इसके सामान की जांच की तो इसकी गठरी में उक्त गांजा बरामद हुआ। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।