अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दोनों नेताओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। यह मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान शुकुल बाजार क्षेत्र के पूरे जोगा गांव निवासी मेराज के रूप में की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/deputy-chief-minister-ajit-pawar-assured-the-farmers-of-immediate-relief/
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी को सख्त सजा मिलेगी।
