January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रभू श्रीराम के दर्शन के लिए युवा पहुंच रहे हैं अयोध्या धाम

उत्तराखंड राज्य रुद्रपुर से पद यात्रा पर निकले चार युवक

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l प्रभु श्रीराम जी के भव्य दिव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए राम भक्त उत्तराखंड के रुद्रपुर से चार युवक अयोध्या धाम 480 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर दर्शन करने जा रहे हैं l 19 जनवरी को रूद्रपुर के गांव गदरपुर से चल रहे हैं l रात्रि विश्राम मंदिरों में करते हुए बहराइच पयागपुर गोंडा होते हुए मंगलवार या बुधवार को रामलला जी के दर्शन करेंगे l चारों युवकों ने बताया कि हम लोगों को दर्शन करने के लिए इतना व्याकुल हो रहे हैं कि जल्दी से जल्दी प्रभु श्रीराम के दर्शन हो जाए l सुंदरम राव ने बताता हम लोग बचपन से श्रीराम जन्मभूमि देखना चाहते थे l ईश्वर ने हमारे लिए कुछ और ही सोच रखा था सपने में भी नही सोचा था कि नव्य निर्माण मंदिर में श्रीराम जी के दर्शन करेंगे l बहुत ही जल्द हम लोग अपनें आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे l बारह से तेरह दिनों में यात्रा पूर्ण होगी l यात्रा में शामिल अजय कुमार, अखिल पाल,मगुलाल कटरिया सुंदरम राव सभी जय सियाराम के जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल अयोध्या धाम जा रहे हैं l