Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाई वोल्टेज ड्रामा उपनिरीक्षक पर मारपीट का युवक ने लगाया आरोप

हाई वोल्टेज ड्रामा उपनिरीक्षक पर मारपीट का युवक ने लगाया आरोप

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना क्षेत्र बरहज के ग्राम सभा कपरवार का मूल निवासी संदीप कुमार ने मंगलवार को कपरवार चौकी पर तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है, संदीप ने बताया की मैं अपने पिकअप से अपने घर से बरहज की तरफ जा रहा था अभी मैं अपने चौराहा स्थित चौकी के नजदीक ही पहुंचा था की कपरवार चौकी पर तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा हमको रोक लिया गया और मारने पीटने लग गए, किन्तु उपनिरीक्षक विरेंद्र कुमार ने बताया की संदीप बिना नंबर की पिकअप से तेज रफ्तार से बरहज जा रहा था जिसको रोकने के लिए कहा गया तब हमराहियों द्वारा संदीप की गाड़ी रोक लीया गया और उससे गाड़ी से संबंधित कागजात मांगा गया तो संदीप के द्वारा कागज नहीं दिया गया इस पर सन्दीप की वाहन को सीज कर दीया गया,इस प्रकार की कार्यवाही पर संदीप ड्रामा करने लगा।
जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप तेज रफ्तार से बिना नंबर प्लेट लगे गाड़ी से जा रहा था जिसको रोकने का इशारा किया गया जिस पर संदीप भागने लगा संदीप की गाड़ी को दौड़ाकर पीछे से पकड़ लिया गया तथा संदीप से गाड़ी के कागजात मांगे गए संदीप के द्वारा किसी प्रकार का गाड़ी का कागज नहीं दिया गया जिस पर संदीप की गाड़ी को सीज कर के थाने पर भेज दिया गया जब तक मैंने थाने से गाड़ी जमा करके आया तब तक संदीप चौकी पर लगाए गए बैरियर के ड्रम को फेंकने लगा तथा अपना शर्ट उतार कर ड्रामें पर उतर आया जिसको देख चौकी के पास भीड़ इकट्ठा हो गई और संदीप के पक्ष मे आवाज उठने लगा जबकि मेरे यहां सीसीटीवी लगाया गया है जिसमें संदीप के द्वारा किया गया हाई बोल्टेज ड्रामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, गाड़ी के कागज न देने पर गाड़ी को सीज कर दिया गया है, सन्दीप अलग से अपने गाड़ी का नंबर प्लेट लोगो को व पुलिसकर्मियों दिखाता नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments