संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चंगेरा-मंगेरा गांव में खेत की जुताई करने गए एक युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। परंतु घटनास्थल पर सिर्फ मांस के टुकड़े ही मिले। वहीं साथ में गया युवक भी अभी तक नहीं लौटा। मृतक के परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद घटनास्थल पर छह थानो की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार विगत शाम रोटावेटर से खेत की जुताई करने गए दो लोग खबर लिखे जाने तक लापता है। गुरुवार रात तक जब दोनों जब अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को इसकी चिंता हुई। शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना स्थल की जांच तो मौके पर एक जोड़ी चप्पल और खून के छींटे दिखाई दिए। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने भी निरीक्षण किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बीते शाम गांव निवासी सच्चिदानंद के खेत की जुताई करने गांव के ही रहने वाले अतुल तिवारी और राम जन्म चौहान नाम के दो व्यक्ति गए थे। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान खेत में से एक जोड़ी चप्पल मिला जिसकी पहचान करते हुए रामजन्म नाम के व्यक्ति के परिजनों ने ये आशंका जताई है कि अतुल तिवारी ने रामजन्म की हत्या की है। एसपी का कहना है कि घटना के संबंध में जहां गांव वालो से पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ अगल-बगल के खेतों में सर्च अभियान किया जारी है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस की 06 टीमें लगाई है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर