
संभल (राष्ट्र की परम्परा) चंदौसी थाना क्षेत्र के वारिस नगर, लक्ष्मण गंज में अवैध संबंध के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रविवार सुबह 25 वर्षीय अनीस की मौत के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, रविवार सुबह अनीस की हत्या की सूचना मिली। जांच में सामने आया कि वारिस नगर निवासी रईस (40) और उसकी पत्नी सितारा (35) पर हत्या का संदेह है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस के मुताबिक, अनीस का रईस की पत्नी सितारा से अवैध संबंध था। शनिवार देर रात करीब 1 बजे अनीस चोरी-छिपे रईस के घर पहुंचा। इस दौरान रईस और सितारा ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल अनीस रात करीब 2 बजे खून से लथपथ हालत में अपने घर लौटा, जहां परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अनीस के पिता मुस्तकीम का आरोप है कि उनके बेटे ने रईस को करीब सात लाख रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर रईस ने पत्नी के साथ मिलकर अनीस की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान