विगत दिनों खुखुन्दू कांड से संबंधित था पवन छोड़ गया सवाल क्यों उठाया ऐसा कदम?
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।खुखुन्दू थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव निवासी पवन चौहान (30 वर्ष) ने अपने घर में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें –पांडवों को संकट से बचाने के लिए द्रौपदी ने शुरू की छठ पर्व की पूजा – आचार्य अजय शुक्ल
बताया जा रहा है कि पवन चौहान पेशे से लग्न समारोहों में नाच-गाने का कार्य करता था। उसका पारिवारिक जीवन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ वर्ष पहले किसी विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। पवन की एक पांच वर्षीय पुत्री भी है, जो घटना के समय घर पर नहीं थी।
ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार को पवन किसी गवाही के मामले को लेकर कहीं जाने वाला था, लेकिन अचानक उसने यह चरम कदम उठा लिया। हालांकि गवाही से जुड़ा यह मामला क्या था, इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें –सीमा पर नशे के खिलाफ सख्ती—बहराइच पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खुखुन्दू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, और सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जाएगी।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर माहौल गमगीन है। पवन की असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
