
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बांसडीह तहसील गेट के पास गुरुवार को में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 22 वर्षीय बाइक सवार युवक फूलचंद की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फूलचंद अपने गांव के ही साथी राजकुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर किसी कार्यवश बांसडीह तहसील आ रहा था।
मिल रही सूचना के अनुसार तहसील गेट के पास ही पीछे से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फूलचंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल फूलचंद को सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्भाग्य से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। फूलचंद की असमय मृत्यु से गांव एवं परिवार में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के बाद तहसील गेट पर जुटे ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने एवं दोषी ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम