June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी अनुनय झा को भावभीनी विदाई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा को कलेक्ट्रेट सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। दोपहर 12 बजे आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में 1 साल 08 महीने का मेरा अपना अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह सभी विभागाध्यक्षों और कर्मियों के कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद का प्रथम स्थान हो, विभिन्न अभियानों की सफलता या लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना रहा हो सब मेरे सहयोगी अधिकारियों और कर्मियों के कारण ही संभव हुआ।
उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को ईश्वर ने कुछ देने के योग्य बनाया है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम लोगों की मदद करें। यह मदद योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर भूमि की पैमाईश जैसे मामले हो सकते हैं। अगर हम किसी तरह की उनकी प्रशासनिक सहायता नहीं कर सकते तो उन्हें सांत्वना और ढाढस तो दे ही सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप सब लोग मेरे परिवार की तरह रहे हैं और भविष्य में भी मेरी आवश्यकता होने पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद ने चहुमुखी विकास किया है।अगर उन्होंने सख्ती दिखाई तो उसका कारण भी संबंधित अधिकारी से उनकी अपेक्षा थी और बाद में उनकी अपेक्षा को संबंधित अधिकारी ने सही भी साबित किया। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय का सुंदरीकरण को या वृद्धों को पेंशन और आयुष्मान कार्ड दिये जाने तथा प्रत्येक कार्य का व्यक्तिगत स्तर पर पर्यवेक्षण किया और सुनिश्चित किया कि कार्य पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मुसहर व वनटांगिया गांवों में अभियान चलाकर विभिन्न योजनाओं से संतृप्तिकरण अभियान और सीएम युवा उद्यमी योजना की सफलता सबके लिए एक मिसाल था। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों की ओर से जिलाधिकारी को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। विदाई समारोह में जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।