भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक मामला युवक की मौत तक पहुँच गया। मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है, जो एक होमगार्ड जवान का बेटा था।

परिजनों का आरोप है कि आनंद की मौत उसके प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद के कारण हुई। पिता का कहना है कि बेटे ने अपनी प्रेमिका को घर बनाने के लिए पाँच लाख रुपये दिए थे। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। तीन महीने पहले थाना परिसर में भी इस मामले को लेकर बातचीत हुई थी।

सोमवार को आनंद अपनी प्रेमिका के घर गया था, जहाँ उसे ज़हर पिलाए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।