Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedस्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने सभी पहलुओं...

स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू की

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां स्विमिंग पूल में डूबने से अंकित नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अंकित अपने दोस्तों के साथ एमसीडी संचालित स्विमिंग पूल में उतरा था, लेकिन अचानक वह डूब गया।

सूचना मिलने पर शालीमार बाग थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अंकित को पानी से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय मौजूद अंकित के दोस्तों और पूल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि मामला महज दुर्घटना है या इसके पीछे कोई साजिश। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments