August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योगी राजकुमार नाथ हिन्दू महासभा मे राष्ट्रीय संयोजक के पद पर मनोनीत – बी एन तिवारी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने नई दिल्ली के मोती नगर निवासी महंत योगी राजकुमार नाथ को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पद पर मनोनीत किया है। उनका मनोनयन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह की अनुशंसा पर किया गया है। अभी तक यह दायित्व कानपुर के गोल्डन बाबा संभाल रहे थे, किंतु बढ़ती आयु और स्वास्थ्य सम्बन्धित कारणों से राष्ट्रीय संयोजक पद पर परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया । गोल्डन बाबा के स्थान पर योगी राजकुमार नाथ को राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि योगी राजकुमार नाथ ने हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभालते हुए स्पष्ट घोषणा करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा देश का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की स्पष्ट घोषणा करता है। शेष राजनीतिक दल,हिंदुत्व के नाम पर हिन्दू समाज को छलने का काम करते हैं। राजकुमार नाथ ने कहा कि हिन्दू महासभा सदैव विशुद्ध हिंदुत्व की विचारधारा पर चलने वाला राजनीतिक दल हैं । हिंदुत्व और वीर सावरकर की विचारधारा को आत्मसात कर राष्ट्र और राष्ट्रवासियों के कल्याण की चिंता हिन्दू महासभा का प्रमुख ध्येय है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि योगी राजकुमार नाथ हिन्दू महासभा में शामिल होने से पहले तक नई दिल्ली के श्री कालका पीठ मंदिर के महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत के नेतृत्व में संचालित संगठन विश्व हिन्दू महासंघ में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का दायित्व संभाल रहे दें। उन्होंने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का दायित्व छोड़कर अखिल भारत हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभालने का निर्णय लिया, जो राष्ट्र और धर्म रक्षा का शुभ संकेत है।
योगी राजकुमार नाथ ने कहा कि हिन्दू महासभा की विचारधारा राष्ट्र हित से जुड़ी विचारधारा है। इसी विचारधारा और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सशक्त नेतृत्व ने उन्हें हिन्दू महासभा से जुड़ने पर बाध्य किया। उन्होंने अपने मनोनयन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा सहित संपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो अपने दायित्व का पूरी निष्ठा और समर्पण भावना से निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ हो या अन्य कोई भी हिंदूवादी संगठन हो, उसका दायित्व बनता है कि वो हिन्दू महासभा की हिंदूवादी राजनीतिक विचारधारा को मजबूत बनाने की दिशा में हिन्दू महासभा को पूर्ण समर्थन करे।