February 21, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योगी सरकार का बजटनाम बड़े दर्शन थोड़े

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन राज्य महासचिव बृजलाल भारती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाये गए 2025- 26 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि योगी सरकार के बजट में खेत मजदूरों, ग्रामीण गरीबों,किसानों तथा ग्रामीण विकास के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है ।यह नाम बड़े दर्शन थोड़े जैसा है क्योंकि इस बजट में प्रदेश की बड़ी आबादी ग्रामीण गरीबों के लिए कुछ नहीं है। भाजपा के घोषणा पत्र 2022 में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की गई थी जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. चार एक्सप्रेस वे एवं लिंक सड़कों के निर्माण और स्टेट कैपिटल रीजन के विकास में किसानों की जमीनों को लेने की योजना है लेकिन किसानों के साथ ही उस एरिया में बेरोजगार होने वाले ग्रामीण मजदूरों को मुआवजा देने की कोई व्यवस्था नहीं है। बजट में ग्रामीण विकास पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है। मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय करने तथा मनरेगा मजदूरों के लिए कोई भी शब्द तक नहीं है। योगी सरकार अपने इस बजट में प्रदेश की जनता के जीविका और जीवन की कीमत पूंजीपतियों की आय बढ़ाने पर अधिक चिंतित है। यह बजट आम जनता के लिए धोखे के सिवाय और कुछ नहीं है।