लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को “नमो युवा रन” (नमो मैराथन) का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/stf-probe-into-149-lda-plots-big-names-could-be-in-the-crosshairs/
अपने संबोधन में सीएम योगी ने युवाओं से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए युवाओं को नशामुक्त रहना होगा। सीएम ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/new-applicants-will-have-to-pay-a-fee-of-100000-the-white-house-announced/
प्रदेश के विभिन्न जिलों में “नमो मैराथन” का आयोजन किया गया। आगरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दौड़ का शुभारंभ किया, वहीं बरेली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिरकत की। गोरखपुर में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना, झांसी में मंत्री बेबी रानी मौर्य और सहारनपुर में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मैराथन का शुभारंभ किया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में “विजन 2047” विषयक कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यशाला “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।