
दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार बीती रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान के मंच पर लेखिका सुशी सक्सेना की पुस्तक योगी आदित्यनाथ (एक युग नायक) का विमोचन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना और संस्थापिका दिव्यांजली वर्मा के साथ प्रकाशक प्रशांत श्रीवास्तव, डौली झा, सुभांषू शर्मा और इंडियन आइरिस के संस्थापक नारायण सिंह राव ‘सैलाब’ मौजूद थे। कार्यक्रम में पुस्तक योगी आदित्यनाथ ( एक युग नायक) पर चर्चा की गई।
पाठकों को स्वयं अनुभूत होगा कि पुस्तक पढ़ना प्रारम्भ कर देने के बाद एक रोचक आकर्षण हमें बांध लेता है और इसमें से लेखक गायब हो जाता है। प्रत्येक पृष्ठ पर योगी आदित्यनाथ छा जाते है। कौतुहल मिश्रित आश्चर्य के साथ पाठक इनके देवीय व्यक्तित्व से चमत्कृत होते चलते हैं। ऐसे भावुक प्रसंग भी जोड़े गए हैं जो योगी के संन्यास से संबंधित कठोर नियमों के पालन की गाथा कहते है। अपराध और भ्रष्टाचार में डूबे उत्तर प्रदेश को जिस तरह योगी सरकार की नीतियों ने सुशासन में बदल दिया है, हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना का समस्त वैभव, बल और पराक्रम इस युवक राज संन्यासी ने इस तरह दिखा दिया कि अपराधियों में खौंफ पैदा हो गया है। लगभग 30 पृष्ठों पर सिर्फ महिला सशक्तिकरण से संबंधित वे सारे कार्यकलाप हैं जो योगी सरकार की पहचान बन गए है। कुल मिलाकर योगी की योजनाएं और सुधार उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। अंत में दिव्यांजली वर्मा ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों को विदाई दी। सुशी सक्सेना का कहना है कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक युग नायक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर कुछ लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल