December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योग दिवस पर पब्लिक स्कूल में हुआ योग शिविर का आयोजन: मदन मोहन द्विवेदी

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )

योग दिवस के अवसर पर 21/जून/024 दिन शुक्रवार को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसही, बनकटा के प्रांगण में प्रातः 7 बजे से प्रधानाचार्य मदन मोहन द्विवेदी की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक आनंद उपाध्याय ने बच्चों को प्राणायम, कपालभांति, अनुलोम- विलोम तथा विभिन्न प्रकार के आसन बताए। उन्होंने त्रिकोणासन, वृक्षासन के माध्यम से बच्चों को अपना मन एकाग्र करने के लिए बताया।अर्ध चक्रासन, सूर्य नमस्कार के माध्यम से उन्होंने इससे होने वाले लाभ जैसे पाचन संबंधी समस्याओं से निजात, वजन में कमी, शरीर में स्फूर्ति इत्यादि चीजों को बताया। इसके अलावा भद्रासन, वज्रासन, अर्ध-उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, मंडूकासन, मररीचासन, मकरासन, भुजंगासन, सर्वांगासन, हलासन इत्यादि सिखाया गया। उन्होंने बच्चों को विशेष रूप से सूर्य नमस्कार सिखाते हुए प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन मोहन द्विवेदी ने योग से निरोग के बारे में बतलाया और बच्चों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।