यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल बढ़ा, विकास योजनाओं में मिलेगी नई रफ़्तार
नोएडा/ग्रेटर नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल सरकार ने एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले से न सिर्फ़ प्राधिकरण की चल रही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को गति मिलेगी, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी और मज़बूत होगा।
राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को औद्योगिक और आवासीय विकास का हब बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी योजनाओं को लेकर उन्होंने बेहतर कार्ययोजना और तेज़ गति से काम को आगे बढ़ाया है।
सरकार का मानना है कि उनके अनुभव और नेतृत्व में प्राधिकरण की परियोजनाओं को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। विकास के इस मॉडल से न केवल स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे बल्कि यूपी को निवेश की दृष्टि से और अधिक आकर्षक गंतव्य बनाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें –मप्र के मुरैना-शिवपुरी: 500 हिंदू बच्चों का मदरसों में नामांकन
ये भी पढ़ें – हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग एक वर्ष से टूटा है विद्युत पोल
ये भी पढ़ें –मेट्रो स्टेशन का नाम स्वतंत्रता सेनानी एन. जी. आचार्य के नाम पर रखा गया
ये भी पढ़ें –किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया