मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद के १५० वे जन्मोत्सव उपलक्ष्य में विश्व वैष्णव सम्मेलन के आयोजन की तैयारी मुंबई में जोरों से शुरू हो गई है।गौड़ीय मिशन ने भारत और विदेशों में 150वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम को जारी रखते हुए, गौड़ीय मिशन (श्री राधाकृष्ण मंदिर), जो कलानगर, बांद्रा, मुंबई में स्थित है उनके द्वारा 28-29 जनवरी, 2025 को श्रील प्रभुपाद की जन्म जयंती मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
स्मृति समारोहों की निरंतरता में, गौड़ीय मिशन (श्री राधा कृष्ण मंदिर) मुंबई ने 26 जनवरी, 2025 को मंदिर परिसर में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 28 जनवरी, 2025 को श्री राधाकृष्ण मंदिर से एक भव्य नगर संकीर्तन शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे कई वैष्णव संतों, मृदंग वादकों, वैष्णव युवाओं और कई अन्य आकर्षणों से सुसज्जित होगी। 29 फरवरी, 2025 को गौड़ीय मिशन (श्री राधा कृष्ण मंदिर) के मंदिर परिसर में एक वैष्णव सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जहां कई आचार्य और संत प्रतिनिधियों के रूप में शामिल होंगे, तत्पश्चात् महामंत्र के साथ गौड़ीय नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें लगभग 50 युवाओं द्वारा नृत्य एवं बालकों द्वारा भरतनाट्यम मुख्य आकर्षण होंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे, मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर को गौरवान्वित करेंगे, साथ ही प्रमुख व्यक्तित्व और विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। गुरुवार २३ जनवरी को बांद्रा के कलानगर में आयोजित इस प्रेस वार्ता में 1. श्रील भक्तिसुंदर संन्यासी गोस्वामी महाराज, आचार्य एवं अध्यक्ष, गौड़ीय मिशन, 2. श्रीपाद भक्तिवैभव पर्यटक महाराज, अध्यक्ष, गौड़ीय मिशन, मुंबई, 3. श्रीपाद भक्तिभास्कर भारती महाराज, अध्यक्ष, गौड़ीय मिशन, वृंदावन, 4. श्रीपाद भक्तिरक्षक ऋषिकेश महाराज, सह-सचिव, गौड़ीय मिशन आदी उपस्थित थे l
More Stories
आइडियल पत्रकार संगठन बिहार की प्रदेश अध्यक्ष बनीं सीमा तिवारी
आरपीआई के विजय सालवे नवी मुंबई अध्यक्ष नियुक्त
राष्ट्रवादी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने निकाली रैली