विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस किया गया आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस  किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सत्त विनोबा महाविद्यालय मे मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस महाविद्यालय में दिनांक 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले मानसिक स्वास्थ्य विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज मनोविज्ञान विभाग मे किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्र ने व्यक्तित्व के सकारात्मक तथा नकारात्मक पक्षों की चर्चा करते हुए कहा कि आज के जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति तनाव से ग्रसित है यह जो मानसिक होने के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाला होता है आज स्वस्थ्य शरीर के लिए मष्तिष्कके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा।मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो0 नाज़िश बानो ने कहा कि स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए संज्ञान भाव और व्यवहार पक्ष का समन्वय और उसकी गुणवत्ता बहुत आवश्यक है यह कैसे हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है इस हमे जानना होगा। भूत, वर्तमान और भविष्य के परिप्रेक्ष्य में हमारे लक्ष्य किस तरह से सकारात्मक या नकारात्मक बनने लगते हैं इस पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि हमे इसके लिए सदैवतैयारहोना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डा० तूलिका पाण्डेय तथा संयोजन डा० शगुफ्ता अफरोज ने किया। इस दौरान प्रो० वाचस्पति द्विवेदी,प्रो० मंशा देवी,प्रो. अरविन्द कुमार, प्रो० शैलेन्द्र राव, डा० भूपेश मणि त्रिपाठी, डा0 विवेक मिश्र, डा० चन्द्रेश बारी, पुनीत सिंह, सुजीत  कुमार, प्रियंका राय, डॉ राजकुमार, निखिल गौतम और मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।