विश्व हृदय दिवस की आज बधाई है,
आज ही भारत स्वच्छता दिवस भी है,
आइये मिलकर सब कोशिश करें,
हृदय निर्माल्य पर भी तनिक ध्यान दें।
निन्दा, शिकवा, वैर और वैमनस्य,
उच्च – नीच, छोटा – बड़ा, ज्ञानी-
अज्ञानी सभी मैल को निकाल दें,
अपने अपने हृदय को स्वच्छ करें।
तनावमुक्त होकर यह जीवन जियें,
घर द्वार के साथ हृदय निर्मल करें,
यही बधाई व मेरी शुभकामनाएं हैं,
ख़ुद जियें व औरों को भी जीने दें।
गाँधी जी और शास्त्री जी की जन्म
जयंती पर सारा भारत एक साथ है,
एक घण्टे के लिये आज झाड़ू लेकर
गंदगी हटाने के लिए एकत्र हुआ है।
फ़ोटो सेसन लेकर छोटे बड़े सभी ने,
इन महात्माओं को स्वच्छांजलि दी है,
दो अक्तूबर को दोनों की तस्वीरों पर
माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाती है।
आदित्य न शहर हमारे स्वच्छ हो सके,
न दिलों से कोई गंदगी निकल पाई है,
गाँधी, शास्त्री जी के पुनर्जन्म की आज
ज़रूरत अब फिर एक बार हो आई है।
महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री
भारतरत्न स्व० लालबहादुर शास्त्री
को उनकी जन्म जयंती पर कोटि
कोटि नमन व विनम्र श्रद्धांजलि है।
कर्नल आदि शंकर मिश्र आदित्य
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त