बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरवरी माह के द्वितीय मंगलवार 11 फरवरी को विश्व सेफर इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा। जिसकी थीम टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट है।
यह जानकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव जोशी ने देते हुए बताया कि “विश्व सेफर इंटरनेट दिवस” मनाने का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना कि सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग कैसे किया जाय, ताकि वह साइबर अपराध/ फ्रॉड से स्वयं को सुरक्षित रख सके। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10:15 से 11 बजे तक एवं कलेक्ट्रेट सभागार 11 फरवरी को पूर्वान्ह 11: 15 से 12बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी प्रकार राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 फरवरी को मध्यान्ह 12:30 बजे से अपराह्न 01 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके साथ ही जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विकास भवन सभागार, कलेक्ट्रेट सभागार व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्यशाला में प्रतिभाग कर सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करने की जानकारी प्राप्त करें।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल