
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) देशव्यापी हड़ताल के तहत मंगलवार को भाकपा (माले) के नेतृत्व में मजदूर संगठनों ने गांधी आश्रम से तहसील तक जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए चार श्रम संहिताओं की वापसी, बिजली निजीकरण पर रोक, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने समेत मनरेगा में 200 दिन काम व ₹600 मजदूरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिल माफी और आंगनबाड़ी, आशा, रसोइया को नियमित करने की मांग उठाई।
सभा में खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने कहा, “सरकार गरीबों की आवाज़ कुचल रही है, ये सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।”
जुलूस के दौरान ‘श्रम कानून वापस लो’, ‘बिजली लूट बंद करो’, जैसे नारों से सिकन्दरपुर गूंज उठा। मजदूरों ने चेताया कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। सभा को कई श्रमिक नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नियाज़ अहमद,जितेंद्र, भगवत विंद, रेखा पासवान सहित दर्जनों लोग ने सम्बोधित किया