Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेमिशन शक्ति व मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हसुआपारा में परमार्थिनी सेवा आश्रम पर मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता के तहत गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडेय ने किया और बताया कि बेटी पड़ेगी बेटी बढ़ेगी | बेटियों को पढ़ने के लिए आगे आना चाहिए ताकि वह देश की बागडोर संभाल सकें अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सास भी कभी बहू थी इसलिए सभी बहुओं को अपनी मां के समान सास की सेवा करनी चाहिए | बड़े बूढ़े लोगों से राय लेनी चाहिए हमेशा सिर्फ औरतें ही सही नहीं होती हैं | महिला हेल्प डेस्क की सहायता से महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जाता है | झूठ बोलकर किसी को नाजायज ना फंसाए| झूठ बोलने वाला अपराधी है उससे ज्यादा सहने वाला अपराधी है | सच्चाई की जीत होती है, अपराध होने के पहले सूचित करें | शक्ति का नाम है नारी | आज की मुख्य समस्याएं हैं – बिखरे हुए परिवार, संस्कारों की कमी,एकल परिवार | समाज के वास्तविकता से जुड़िये | बुजुर्ग परिवार की नींव है | सब लोग मिलकर चलेंगे तभी विकास होगा ; संपन्नता ही बच्चों को आगे बढ़ाती है | साइबर अपराध के बारे में साइबर एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि कभी भी अनजान लोगों के काल स्वीकार ना करें | उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें ; यदि किसी के साथ में साइबर फ्रॉड की घटना घटित होती है तो संबंधित हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें; 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित फ्राड करने वाले के खाते को होल्ड पर रख दिया जाएगा | तत्पश्चात |थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने फिर बताया कि कभी भी अनजान लोगों की वीडियो काल ना स्वीकार करें नहीं तो आप अनावश्यक ब्लैकमेल के शिकार हो जाएंगे | शासन की लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अधिकतम लाभ दिलाने की भी चर्चा की; यह किसी महिला को कोई दिक्कत पड़े तो सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर – वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181 ,चिकित्सीय सहायता हेतु 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी देंते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अनजान में कहीं आने जाने पर परेशान करता है। तो हेल्पलाइन पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है | फोन करने वाली महिलाओं और बच्चों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है| एंटी रोमियो अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति महिलाओं से या बच्चियों से छेड़छाड़ करता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार पांडे हमेशा तत्पर रहते हैं | इस कार्यक्रम के अवसर पर थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी श्री नाथ शुक्ला, सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, कांस्टेबल अमित सिंह, महिला कांस्टेबल शिल्पी ,सुशीला ,प्रिया पांडेय, ज्योति साहू,सविता यादव, बबिता, राम छबीले तिवारी, बलिराम पांडेय, राम सागर पांडेय, जय नारायण पांडेय, दुख हरन नाथ पांडे, नारायण देव शुक्ला, राम प्रताप पांडेय, संतराम पांडेय, सादिक अली ताहिर अली, राम चौहान पांडेय, राम कुबेर तिवारी,पंडित राम सुंदर मिश्रा आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments