
सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आस्था का महापर्व छठ पूजन छठ व्रती महिलाओं ने गुरुवार को अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ पूजन किया। आदर्श नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में सभी छठ पूजा के स्थानों पर नगर पंचायत के तरफ से झालर और लाइट की ब्यवस्था की गई थी वही ग्रामीण इलाकों में कही प्रधान तो कहि नव युवक आपस मे चन्दा लगा कर व्यवस्था किये थे इस अवसर पर महिला पुलिस ,सिपाही,होम गार्ड ओर पीआरडी के जवान के अलावा फायर बिग्रेड के लोग घाटो पर उपलब्ध रहे।