महिला दिवस के पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) घाटकोपर पारसीवाड़ी स्थित अभ्युदय ज्ञानवर्धिनी संस्था एवं अभ्युदय विद्यालय के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले आदर्श माता पुरस्कार 2024 एवं मातृ पादपूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष कॉलेज की प्रोफेसर स्वप्नाली पाटकर मौजूद थीं। यह वर्ष पुरस्कार समारोह का 10वां वर्ष है। उक्त पुरस्कार संस्था के अध्यक्ष आरजी हुले की संकल्पना पर दिया जा रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने वाली 11 महिला अभिभावकों को निदेशक अलका हुले द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आरजी हुले द्वारा स्वस्फूर्त आयोजित उखाने प्रतियोगिता में कई महिला अभिभावकों ने भाग लिया।विजेता अभिभावक गाडेकर ताई , बेडके ताई और वेली ताई को अलका हूले द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाद में सभी विद्यार्थियों ने अपनी मां का वंदन करते हुए उनके चरण की पूजा की। कार्यक्रम को निदेशक अलका हुले द्वारा आयोजित किया गया।
More Stories
राष्ट्रवाद 25 दिसंबर को अटल जन्मोत्सव पर सुशासन दिवस मनाएगी – बी एन तिवारी
सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत
जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैठक